• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 60 एटीएम और लक्जरी कार के साथ 2 शातिर गिरफ़्तार , जानें कारनामा 

ByReporter Pranay Raj

Jul 20, 2022

राज – 7903735887 

राजगीर थाना क्षेत्र के लेदुआ पुल के पास पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक कार व 60 एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं। गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहें। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाश कार से आये थे। एचडीएफसी के एटीएम सेंटर के पास काफी देर से मौजूद थे। वह लोगों से खुद को बैंककर्मी बता रहे थे। रुपये निकालने आये लोगों का एटीएम कार्ड मशीन में चिपक रहा था। उनकी मदद करने का झांसा देकर बदमाश कार्ड बदल रहा था। लोगों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो बदमाश पकड़े गये हैं। पूछताछ जारी है।