• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा- 50 दिव्यांग भेजे गए पटना, मिलेगा कृत्रिम पैर…

ByReporter Pranay Raj

Mar 2, 2020

राज की रिपोर्ट(7079013889)-दिव्यांगों के सशक्तिकरण की मंशा से समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें कृत्रिम पैर लगाने की पहल शुरू कर दी गयी है। सोमवार को समाहरणालय परिसर से 50 दिव्यांग जनों को पटना टीसीआई फाउंडेशन केंद्र भेजा गया । समाहरणालय परिसर में दिव्यांग जनों के बस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग जनों को गतिशीलता की दृष्टि से जयपुर फूट उपलब्ध कराने हेतु जांच और निबंधन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में वैसे दिव्यांगजन जिनका पैर कटा हुआ है और उन्हें चलने के लिए कृत्रिम पैर की आवश्यकता है उन्हें इस फाउंडेशन द्वारा जांच और निबंधन के बाद कृत्रिम पैर उपलब्ध कराए जाएंगे । इस मौके पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार ,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर मौजूद थे ।