November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सांस बेचने का झांसा दे ठगी करने वाला 12 हैवान गिरफ्तार…

0

राज – 7903735887 

कोरोना काल को कुछ लोग अवसर मानकर, हैवानियत में गिद्ध से भी आगे निकल गए हैं। बदमाश कोरोना संक्रमित के परिजनों से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। ऐसे सांसों के 12 सौदगार को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली साइबर सेल की टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नालंदा आई थी। यहां नालंदा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस सप्ताह भर से कैंप कर कार्रवाई कर रही थी। पुलिस ने कुल 12 ठगों को गिरफ्तार किया।
बदमाशों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, सीम, नकदी व अनेकाें आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। 4 बदमाशों को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। अन्य बदमाशों पर कतरीसराय थाना में केस दर्ज कर, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कौन-कौन धराया
अन्य गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार, सन्नी कुमार, कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव निवासी सोनू उर्फ अनमोल, छाछू बिगहा निवासी सौरभ कुमार, गुड्डू चौधरी, राम मोहित चौधरी, भोला मांझी व प्रमोद कुमार शामिल है।
ले गई दिल्ली पुलिस
बिहार थाना थाना क्षेत्र के नरसलीगंज निवासी मिथिलेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी पंकज कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपर निवासी दीपक कुमार, बिहार थाना क्षेत्र के महलपर निवासी श्रवण माली को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई।
लगातार होगी कार्रवाई
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि दिल्ली पुलिस सप्ताह भर से नालंदा में कार्रवाई कर रही थी। बदमाशों ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन उपलब्ध होने का पोस्ट कर नागरिकों से ठगी की। कुछ बदमाश नालंदा के थे। जिनकी तलाश में दिल्ली पुलिस आई थी। इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई। यह अभियान जारी रहेगा। चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed