November 15, 2024

न्यूज नालंदा – वीडियो वायरल होने पर जू सफारी का वन कर्मी सस्पेंड, जानें मामला..

0

राज – 7903735887 

अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के जू सफारी में तैनात वन कर्मी का टिकट ब्लैक कराते रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। किसी पर्यटक ने टिकट ब्लैक कराने का वीडियो बना उसे वायरल किया। जिस पर डीएफओ ने संज्ञान लेते हुए वन कर्मी को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में अन्य कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।

सीएम द्वारा उद्घाटन के बाद यहां देश भर से पर्यटक आते हैं। लेकिन व्यवस्था से लोगों को निराशा होती है। टिकट के लिए पर्यटकों को लंबी तपस्या करनी पड़ती है। कभी-कभी लंबी लाइन के बाद भी टिकट नहीं मिलता। दाम से पांच-छह गुना अधिक दाम पर टिकट ब्लैक किया जाता है। जो मध्यम वर्गी परिवार के लिए खरीदना मुश्किल है। इस कारण कई परिवार व्यवस्था को कोस वहां से बैंरग लौट आते हैं। टिकट ब्लैक का यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में पुलिस ने एक युवक को टिकट ब्लैक करते रंगेहाथ पकड़ा था। लेकिन उसकी गहराई से जांच नहीं की गई। नहीं तो उसी समय वन कर्मी पर गाज गिर जाती।

वायरल वीडियो किसी बाथरूम का है। जहां वन कर्मी सुजीत कुमार कुछ लोगों को टिकट ब्लैक करने के लिए दे रहा है। ब्लैकर से कर्मी कहा रहा है कि यहीं आकर रुपया देना है। बाथरूम जू सफारी का बताया जा रहा है।

डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि वायरल वीडियो की त्वरित जांच की गई। जांच से स्पष्ट हुआ कि वन कर्मी सुजीत कुमार टिकट ब्लैक करा रहा था। जिसे सस्पेंड कर दिया गया गया है। जांच में अन्य कर्मियों की संलिप्ता उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed