• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर युवक के सीने में गोली मार हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Aug 3, 2021

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के मितू बस स्टैंड के पास बीच सड़क पर मंगलवार को बदमाशों ने सीने में गोली मार, युवक को मौत के घाट उतार दिया। सुअर चोरी विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गए। मृतक सोहसराय निवासी अवधेश डोम का 26 वर्षीय पुत्र कुंदन डोम है।
सुअर चोरी के विवाद में कुंदन अपने दोस्त का सुलह कराने आया था। उसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। परिवार हत्या का आरोप लहेरी के सब्जी बाजार निवासी राजू डोम, करण डोम, गोलू डोम और उसके सहयोगियों पर लगा रहे हैं। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

परिवार ने बताया कि कुंदन का दोस्त बाजार समिति में सरिया काटने का काम करता है। गोलू डोम और राजू डोम सुअर चोरी के आरोप में उसकी पिटाई कर रहे थे। सूचना पाकर कुंदन पंचायती करने गया। जहां बदमाशों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गया। दोस्त, खून से लथपथ युवक को सदर अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। मौत की खबर पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उनकी चीत्कार गूंज रही थी।