न्यूज नालंदा – स्थापना दिवस: एनसीसी से जुड़कर युवा ऊंचे ओहदे पर पहुंच, कर रहे देश सेवा…
राज – 9334160742
शहर के कल्याणपुर स्थित 38 बटालियन कार्यालय परिसर में रविवार को एनसीसी के 76वां स्थापना समारोह केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। कैडेट्स के साथ कर्नल राजेश बहरी व अधिकारियों ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
कर्नल ने अपने संबोधन में कहा कि कैडेटों के लिए गौरव का दिन है। 24 नवंबर 1948 में जिस मकसद से इसका गठन किया गया था, उससे आगे बढ़कर कैडेटों ने सेवा दी है। एनसीसी से जुड़कर देश के कई बड़े ओहदे पर अपनी सेवा दे रहे हैं। एकता, अनुशासन और देशभक्ति का जो जज्बा हमें पढ़ाया जाता है। उसे हम आज के दिन याद करते हैं और बटालियन से जुड़ने वाले कैडेटों में उस जज्बे को भरते हैं। इससे समाज में हम शिक्षित और कौशल युवाओं को तैयार करते हैं।
इस मौके पर रुपेश गुरुंग, सतेंद्र सिंह, नवनीत आनंद, मान सिंह, रौशन श्रेष्ठ, कैडेट सत्यम कुमार, किरण कुमारी के अलावा किसान और पटेल कॉलेज के सैकड़ों कैडेट मौजूद थे।