न्यूज नालंदा – युवा महोत्सव: कला का प्रदर्शन कर युवाओं ने मनवाया हुनर का लोहा, सम्मान…
राज – 9334160742
शहर के टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह, रंगारंग कार्यक्रम के साथ सोमवार को संपन्न हो गया।
प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए एडीएम मंजीत कुमार ने कहा कि युवाओ की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से युवा विभिन्न विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। जिससे उनकी पहचान जिला, राज्य और देश स्तर तक होती है। सरकार का यह प्रयास है कि कलाकार जिनकी प्रतिभा नहीं निखर पाती है, उन्हें एक मंच पर अवसर दिया जाए। जिससे उनकी प्रतिभा कुंठित न हो। वे अपनी एक अलग पहचान बना सके। इसके साथ-साथ वे अपनी कला के माध्यम से रोजगार से भी जुड़ सकते हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
तीन दिनों तक आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा शास्त्रीय संगीत, समूह गान, समूह नृत्य, एकल गान, नाटक, चित्रकला, मूर्ति कला समेत विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी शालिनी प्रकाश, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी अंकित राज, ज्योति कुमारी, मुन्ना कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।