• November 20, 2025 7:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गति अवरोधक से गई युवक की जान, जानें हादसा

ByReporter Pranay Raj

Nov 19, 2022

आशीष – 7903735887 

बिन्द थाना क्षेत्र के बेनार मार्ग पर अमावां गांव के समीप शुक्रवार की रात गति अवरोधक के कारण बाइक अनियंत्रित हो राहगीर को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में बाइक सवार अस्थावां के अकबरपुर गांव निवासी सुरेन्द्र बिंद के 25 वर्षीय पुत्र परमजीत बिंद की मौत हो गयी। जख्मी राहगीर अमावां गांव के साधु चौधरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिवार ने बताया कि परमजीत अपने रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था। अमावां गांव के पास स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक अनियंत्रित होकर साधु को टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे युवक की जान चली गई। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।