न्यूज नालंदा – निर्भया कांड :- बिहारशरीफ में युवाओं ने मिठाई बाट कर मनाया निर्भया दिवस…
क्राइम रिपोर्टर – 7079013889
निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद जहाँ महिलाओं और युवतियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है । वहीं युवाओं में भी खासा उत्साह है । युवाओं ने बिहारशरीफ के श्रमकल्याण केंद्र के मैदान में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लोगों के बीच मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया । इस मौके पर युवकों ने कहा कि इस तरह के दरिंदो को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए । आज के दिन हमलोग निर्भया दिवस के रूप में मना रहे है । देर से ही सही मगर उन चारों दरिंदे को आज फांसी की सजा मिली । इनलोगों को फांसी की सजा मिलने से लोगों को न्यायालय के प्रति विश्वास बढ़ा है । और जो भी इस तरह की हरकत करता है उन्हें सबक मिल सकेगा । इस तरह के पापियों को इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए तभी बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकता है । साथ ही युवकों ने राजगीर की एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को भी जल्द से जल्द इसी तरह की सजा देने की मांग न्यायालय से की । इस मौके पर नीतीश यादव ,दीपक सेठ,शेखर यादव,सुरेश यादव,मणि शंकर कुमार,रौशन यादव, मौजूद थे ।।