• November 20, 2025 6:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाबालिग का यौन शोषण करने पर रॉड से पीट युवक की हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Jun 26, 2021

राज – 7903735887 

थरथरी थाना अंतर्गत अमेरा गांव में शनिवार को नाबालिग बेटी से अवैध संबंध से आक्रोशित युवक ने रॉड से पीटकर बहनोई को मौत के घाट उतार दिया। मृतक अमेरा गांव निवासी स्व. कृष्ण प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राम अपने ससुर राम किशन राम का घर जमाई बनकर रह रहा था।

सूचना के बाद हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष दलबल के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चचेरा साला मुकेश राम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के लिए समय आरोपी के नशे में होने की बात कही जा रही है। युवक ने बहनोई के हत्या की बात स्वीकार ली। जितेंद्र राम का सगा साला नहीं है। इस कारण वह अपने छोटे भाई के साथ ससुराल में घर जमाई बनकर रहता था। चचेरा साला मुकेश की नाबालिग पुत्री से उसका अवैध संबंध चल रहा था। जिसकी भनक परिवार के सभी सदस्यों को थी। पत्नी व अन्य परिवार उसे कई बार समझाए। जिसका असर युवक पर नहीं हुआ। परिवार से छिप-छिपकर वह सातवीं कक्षा की छात्रा से मिल उसका शोषण कर रहा था। जिससे खार खाए नाबालिग के पिता ने चचेरे बहनोई को मौत के घाट उतार दिया।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।