न्यूज नालंदा – सड़क पर युवक को चाकू घोंप किया जख्मी, जाने घटना…
राज – 9334160742
बिहार थाना अंतर्गत यादव छात्रावास के पास रविवार को बदमाशों ने युवक को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पहुंची 112 आपात सेवा की पुलिस जख्मी भैंसासुर निवासी जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। युवक के चेहरे में चाकू घोंपा गया है।
जख्मी ने बताया कि वह आपने घर लौट रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया। आपात सेवा की पुलिस ने बताया कि जांच के बाद घटना का करण स्पष्ट होगा।