• July 3, 2025 10:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की हो गई दर्दनाक मौत, पत्नी व तीन बच्चे जख्मी, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 23, 2024

सूरज  – 7903735887 

रहुई थाना अंतर्गत सोनसा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मार्ग पर गुरुवार को टायर ब्लास्ट होने से हाइवा सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गया। जिससे वाहन पर सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, उनकी पत्नी व तीन बच्चे जख्मी हो गए। घटना के दौरान हाइवा सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। जिसके बाद चालक मौके से भाग निकला। मृतक नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र के बोगली गांव निवासी संतोष केवट है। युवक शेखपुरा जिला के ग्वाय गांव स्थित ससुराल से पत्नी व बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। जख्मी सुषमा देवी, पुत्र अमन, पुत्री संध्या और स्नेहा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो रहुई से बिंद की ओर जा रही थी। जबकि हाइवा ट्रक बिंद से रहुई की आ रहा था। उसी दौरान चक्का ब्लास्ट होने से हाइवा, स्कॉर्पियो से टकरा गया।

थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।