• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक ने की खुदकुशी, शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में…

ByReporter Pranay Raj

Apr 5, 2022

सूरज – 7903735887 

परबलपुर थाना अंतर्गत हरीपुर गांव में मंगलवार को युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक स्व. नंदलाल पांडेय का 26 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम पांडेय है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक का भाई शादीशुदा प्रेमिका के चक्कर में खुदकुशी का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, जनप्रतिनिधि घटना का कारण मुफलिसी बता रहे हैं।

शिवनगर पंचायत के मुखिया अशोक साव ने बताया कि मृतक का बड़ा भाई झारखंड पुलिस में नौकरी करता है। पिता की पूर्व में मौत हो चुकी थी। युवक अनुकंपा पर नौकरी के लिए भागदौड़ कर रहा था। भाई से उसे सहायता नहीं मिलती थी। मजदूरी कर खुद किसी तरह बसर कर रहा था। अंदेश है कि गरीबी से तंग आकर उसने आत्महत्या की। वहीं, भाई बता रहा है कि बहन के शादीशुदा ननद से प्रेम प्रसंग में युवक ने खदुकुशी की।

थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।