• November 20, 2025 7:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होली में किया हुड़दंग तो जानी पड़ेगी जेल, शांति समिति की बैठक में दीपनगर थानाध्यक्ष ने चेताया ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2022

राज – 7903735887 

होली और शवे बारात को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दीपनगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई । जिसमें दोनों संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर अमन और शांति के माहौल में पूरे सद्भाव के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया । इस मौके पर गिरियक प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने साफ लफ्जो में कहा कि किसी भी सूरत में पर्व के दौरान खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ।

शराबबंदी को ध्यान में रखकर आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मना कर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है । अगर कहीं से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना यदि शांति समिति के सदस्यों को है तो पूर्व से पुलिस पदाधिकारी को दे दें ताकि समय से पूर्व उस समस्या को दूर कर लिया जाए । पर्व के दौरान पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ गश्ती वाहन के अलावे वरीय पदाधिकारी ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखेंगे ,साथ ही हर जगह सादी वर्दी में भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है । अगर पर्व के दौरान कोई गड़बड़ी या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।