• November 20, 2025 7:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वाह क्या बात है , चौकीदार बन बैठा दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय, अब हो रही …..

ByReporter Pranay Raj

Sep 28, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में चौकीदार सुमीत पासवान उर्फ छोटे पुलिस के जवान के वेश में दिख रहा है। कमर में पिस्टल भी है। इसके अलावा सिर पर सिपाही की टोपी, और ब्लैक गोगल्स लगाए भी लगा रखें हैं । जैसे दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय हो | मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है |

चर्चा है कि किसी पदाधिकारी के साथ ड्यूटी के दौरान ही चौकीदार ने यह तस्वीर खिंचवायी है। किसी जवान ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी टोपी व पिस्टल तस्वीर खिंचवाने के लिए दी है। मामला चाहे जो हो, वायरल तस्वीर कई सवाल पैदा कर रही है। सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही मामला है तो ठीक है। अगर धौंस जमाने या वसूली के लिए यह हरकत की गयी है तो जांच होनी चाहिए।