• November 20, 2025 8:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सौहार्द के माहौल में मां वीणा वादिणी की पूजा होगी संपन्न, जान लें सरकारी नियम…

ByReporter Pranay Raj

Jan 22, 2023

राज – 7903735887 

सरस्वती पूजा को लेकर सदर डीएपी शिब्ली नोमानी ने रविवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक की।डीएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था संधारण और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य है। ताकि शहर में गंगा जमुनी तहजीब के साथ शांति और शौहार्द बना रहे | । सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान में मनाया जाएगा इसके लिए सभी को विशेष निर्देश दिए गए हैं । सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा स्थापना या पंडाल निर्माण करने से पूर्व अनुमति और लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मूर्ति बिठाने वाले समितियों को कम से कम 10 सदस्यों का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर देना होगा। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।सरस्वती पूजा के लिए स्थानीय स्तर पर थाना से लाइसेंस लेना जरूरी है । पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा । शहर ही नहीं गांवों में भी यह नियम लागू रहेगा । अगर इसके बाबजूद कहीं से डीजे बजने की सूचना मिलेगी तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए डीजे संचालकों को भी निर्देश दिया गया है । विसर्जन के मौके पर सभी घाटों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी । इसी तरह लहेरी , सोहसराय और दीपनगर में बैठक बुलायी गयी | बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल , नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,  महापौर के प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती के अलावे कई लोग मौजद थे ।