January 13, 2025

न्यूज नालंदा – रेल खंड पर हाई टेंशन तार से झुलसे कर्मी, जाने कैसे हुई घटना…

0
NOORSARAY KARANT

राज – 9334160742 

हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर रेल कर्मी झुलसकर जख्मी हो गए। घटना दनियावां-बिहारशरीफ रेल खंड पर सोमवार की सुबह कोकलाचक गांव के पास हुई। दरअसल, बदमाशों ने हाई टेंशन तार की चोरी कर लिया था। सुबह में कर्मी ट्रैक की जांच कर रहे थे। उसी दौरान झूल रहे तार से कर्मी का संपर्क हो गया। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।

जख्मी चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव निवासी कृष्णा पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। तार काटने के कारण रेल खंड पर पूरे दिन परिचालन बाधित रहा। कर्मी विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं। आरपीएफ के दारोगा रवि रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed