न्यूज नालंदा – हेल्पिंग हैंड: कंपकंपाती ठंड में जूता बनाने वालाें के शरीर पर रखा ऊनी सॉल…
राज – 9334160742
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की टीम लगातार समाजिक सरोकार के कार्यों में जुटी है। बुधवार टीम ने शहर की सड़कों पर उतरकर गरीबों को गर्म सॉल दिया। कंपकपाती ठंड में जूता बना रहे व सब्जी बेच रही महिलाओं के शरीर ऊनी सॉल रखा गया तो वे खुश होकर टीम को दुआएं देने लगे।
कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कश्यप ने किया। उन्होंने कहा कि हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन समाज के वंचित तबके के बीच हर मौसम में सहायता पहुंचाने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया, “हमारी टीम गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच ठंड, गर्मी या बरसात किसी भी मौसम में उनकी ज़रूरत के अनुसार सहायता पहुंचाने का काम करती है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के इन वर्गों को हर संभव राहत दें।
अध्यक्ष आशुतोष कश्यप ने कहा कि संस्था समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने का संकल्प लेती है। “हमारा उद्देश्य सिर्फ राहत पहुंचाना नहीं, बल्कि समाज में सहयोग और मदद की भावना को बढ़ावा देना है,” उन्होंने कहा। स्थानीय प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठनों से भी गरीबों की मदद की अपील की।