• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा –  महिला की गला काट हत्या ,चर्चा , यहां चल रहा था …

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2021

राज – 7903735887

लहेरी थाना अंतर्गत् भैंसासुर-रांची रोड के काशीतकिया गली के एक घर में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने अधेड़ महिला की गला काटकर हत्या कर दी। शहरी इलाके में हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीएसपी, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। घटनास्थल से पुलिस ने दो महिला समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गई।

मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव निवासी रामप्रवेश मिस्त्री की 40 वर्षीया पत्नी रिंटू देवी है। दस साल पहले पति के छोड़ देने के बाद महिला ने राहुल कुमार से दूसरी शादी रचाई थी। शहर के रामचंद्रपुर-शिवपुरी मोहल्ला में महिला किराया पर रह रही थी। मृतका काे पहले पति से दो बेटी और एक पुत्र है। जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।

15 वर्षीया छोटी बेटी सिमरन मौके पर मौजूद आंसू बहा रही थी। किशोरी ने बताया कि संजीत नामक युवक बताया कि उसकी मां की तबियत खराब हो गई है। जिसके बाद वह युवक के साथ मौके पर आई। जहां खून से लथपथ उसकी मां की लाश मिली। मां, कैसे भैंसासुर के मकान में आई, इस संबंध में बेटी को पता नहीं है। घटना दीपनगर निवासी बृजनंदन प्रसाद के मकान में हुई। मकान को कौन किराया पर लिए है, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

चर्चा है कि उक्त मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मौके से दो महिला समेत तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मकान में मौजूद लोगों के मोबाइल की जांच की जा रही है। मौके से मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ। जल्द ही पुलिस घटना का खुलसा कर संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।