November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दो की मौत: महिला की लाश एनएच पर रख लगाया जाम…

0

राज – 9334160742 

सरमेरा थाना क्षेत्र के एरुआ गांव में शौच के लिए घर से निकले युवक की पानी भरे पईन में डूबकर मौत हो गई। मृतक सहदेव मांझी का पुत्र अरविंद मांझी है। परिजनों ने बताया कि युवक शौच के लिए घर से निकला था। उसी दौरान घटना हुई। दो साल पहले अरविंद मांझी की पत्नी की मौत हो चुकी थी। उन्हें तीन पुत्र और दो पुत्री हैं।
पांच बच्चों की देखरेख की जिम्मेवारी अब मृतक की बुजुर्ग मां पर आ गई। ससौर पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिवार को तीन हजार की सहायता दी। सहायक थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

राखी बांधने मायके आ रही महिला की मौत

गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप दो बाइकों की हुई टक्कर में महिला की मौत हो गई। जबकि, भाई और तीन साल की बच्ची जख्मी हो गईं। मौत के बाद आक्रोशित परिजन विम्स परिसर में पुलिस से नोकझों कर जबरन शव को लेकर चले गए। दुर्गा नगर के समीप शव को एनएच 20 पर रखकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मृतका नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के खिजुआ गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी पुतुल देवी हैं। जख्मी भाई और बच्ची को इलाज के लिए विम्स लाया गया। दोनों खतरे से गिरियक थानाध्यक्ष सकेंद्र बिंद ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत हो गई। पुलिस सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed