न्यूज नालंदा – उत्पाद विभाग के वाहन पर रोड़ेबाजी कर सड़क पर लेट हंगामा…
राज – 7903735887
सोहसराय थाना अंतर्गत खासगंज मोहल्ला में बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को हिरसत में ले लिया। इसके बाद आक्रोशितों ने विभाग की गाड़ी पर रोड़ेबाजी कर दी। बलों की पर्याप्त संख्या रहने के कारण आक्रोशित हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा नहीं करा सकें। इसके बाद दर्जनों लोग मुख्य मार्ग पर उतर आएं। महिलाएं सड़क पर वाहनों के आगे लेटकर जाम लगा दीं। लोग उत्पाद विभाग पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर आई पुलिस ने समझा बुझाकर मार्ग पर यातायात सुचारू कराया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दो बोरी शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग के वाहन पर रोड़ेबाजी कर दी। बलों की पर्याप्त संख्या रहने के कारण हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा नहीं कराया जा सका। इसके बाद लोगों सड़क पर हंगामा करने लगे। कुछ लोग वाहन के आगे सड़क पर लेट गए। हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर दलबल के साथ आ गए।
समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया गया।
उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि शराब पीने की गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। मौके से 2 बोरा देसी शराब के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि हिरासत में लिए गए लोग दोषी हैं या नहीं। कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने वाहन पर पीछे से रोड़ेबाजी की थी।