• November 20, 2025 6:59 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – ज्योतिष के कारनामे से महिला का आया गुस्सा, बीच सड़क करने लगी शोर , जानें मामला… 

ByReporter Pranay Raj

May 15, 2023

राज- 7903735887 

बिहार थाना इलाके के भैंसासुर जानवरी अस्पताल के पास सड़क किनारे बैठकर लोगों का भविष्य देखने वाले ज्योतिष की कुंडली उस वक्त खराब हो गई जब एक महिला ठगी का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए उससे रुपए की मांग करने लगी। महिला के हंगामा के कारण आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोग भी बाबा पर रुपए लौटाने का दबाव बनाने लगें। दबाव बढ़ता देख ज्योतिष ने एक सप्ताह के अंदर रुपए लौटाने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिला अपने घर लौट गई।

नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उनके पति तीन माह से लापता हैं। इस कारण वह बाबा के पास आई थी। बाबा ने रुपया लेते हुए आश्वासन दिया था कि पति को एक माह में उसके पास बुला देंगे। महीनों बीत जाने के बाद भी ज्योतिष की बात सत्य साबित नहीं हुई। तब वह मौके पर पहुंचकर अपने रुपए की मांग कर रही है। बाबा ने महिला को रुपया वापस करने का वायदा किया। तब महिला लौट गई। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।