• November 20, 2025 12:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी समारोह में जा रही महिला की दुर्घटना में मौत, चार जख्मी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 16, 2025

राहुल रंजन – 9334160742 

इसलामपुर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रैक्टर व ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग जख्मी हाे गए। मृतक व जख्मी एक ही परिवार के हैं। सभी शादी समारोह में शामिल होने हरथु गांव जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई।

मृतका सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह निवासी नजीमुद्दीन की 70 वर्षीया पत्नी सुखैदा खातून हैं। जख्मी सानिया खातून, लाडली खातून समेत चार लोग इसलामपुर अस्पताल में इलाजरत हैं।

परिवार ने बतयाकि सभी ई-रिक्शा पर सवार हो रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने हरथु गांव जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुअा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।