• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नदी में डूबकर महिला व बच्चे की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 6, 2021

आशीष – 7903735887 

जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान नदी में डूबकर महिला व बच्चे की मौत हो गई। दीपनगर थाना अंतर्गत तकियापर गांव में शुक्रवार को पंचाने नदी में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक शंकर केवट का पुत्र चंदन कुमार दोस्तों के साथ रघुनंदन बाबा कुटिया के समीप खेल रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
इसी तरह बिंद थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान खंधा में गुरुवार की शाम कुम्हरी नदी में डूबकर मजदूर महिला की मौत हो गई। मृतका छोटन रविदास की 60 वर्षीया पत्नी धनवंती देवी है। परिवार ने बताया कि महिला खेत में धान की रोपनी कर लौट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।