न्यूज नालंदा – पटेल कॉलेज के शिक्षकों ने क्यों काली पट्टी बांध जताया विरोध….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के ठाकुर प्रसाद सिंह कॉलेज पटना के राजनीतिक शास्त्र आचार्य डॉ शिवनारायण राम की गोली मार कर हत्या किये से नाराज सरदार पटेल कॉलेज उदंतपुरी के शिक्षकों में शनिवार को काली पट्टी बांध अपना विरोध जताया | कॉलेज परिसर में शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर सिकंदर जमील की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर हत्यारों की गिरफ़्तारी और फाँसी देने की मांग की गयी | बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद कुमार द्वारा किया गया । इस दौरान उनके निर्मम हत्या की निंदा की गई |
संघ के सचिव डॉ सिकंदर जमील ने बताया कि पटना की सड़कों पर शिक्षक के हत्या पटना प्रशासन पर उंगली उठाती हैं| इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी | शिक्षक संघ सरकार से मांग करती है कि इस हत्या की सीबीआई जांच कराई जाय, हत्यारे को जल्द फांसी हो, आश्रित को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए, सेवानिवृत्ति के दिन तक पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाए अनुकंपा पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो तथा पूर्ण सेवानिवृत्ति लाभ की मांग की गई | बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से इस दुःख की घडी में मिलकर उनका हिम्मत और हौसला बढ़ाएगा। इस अवसर पर विद्या यादव, विशाल विजय, डॉ तेजपाल सिंह, अखिलेश कुमार, कौशल तसनीम, तपन कुमार मजूमदार, शशिकांत कुमार मौजूद थे |