• November 20, 2025 6:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिसकी शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, मिली उसकी मौत की खबर…

ByReporter Pranay Raj

May 8, 2024

राज – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के तरबन्नी गांव के समीप पिकअप की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अकबरपुर निवासी मदन मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है।
परिजनों ने बताया कि युवक नौकरी की तैयारी के साथ साथ बाइक शो रूम में बिहारशरीफ में पार्ट टाइम जॉब करता था। इसी सिलसिले में वह बिहारशरीफ जा रहा था। उसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ कर लिया। चालक को जख्मी के साथ अस्पताल भेज दिया गया। सूचना के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची। जिस कारण चालक भाग गया। अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। समझा बुझाकर पुलिस पांच घंटे बाद का पोस्टमार्टम कराने में सफल हुई। युवक की दिसंबर में शादी होनी थी। परिवार के लोग उसकी शादी की तैयारी में लगे थे। उसी दौरान मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।