• November 20, 2025 5:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मिस्टर एण्ड मिस सुपर मॉडल में किनका रहा जलवा, जानें …. 

ByReporter Pranay Raj

Nov 17, 2020

राज की रिपोर्ट – 7903735887 

बिहार शरीफ के होटल मयूर पैलेश में मिस्टर एंड मिस सुपर मॉडल शो का आयोजन हुआ। जिसमें नालंदा, नवादा, गया, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के युवा मॉडलों ने भाग लिया। पहले मॉडल शो में कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सुप्रिया, चांदनी, प्रिया, वर्षा, राहुल, सिमरन, सोनम, ‌ऋषि, अभिषेक, प्रिंस, इशिका, राज समेत कुल 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया ।

शो के आयोजक रोहित राज ने बताया कि इस शो में कई जिले के होनहार प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। आयोजकों द्वारा सबसे अधिक रैंप वॉक और पर्सनलिटी डेवलमेंट पर ध्यान दिया गया। इस आयोजन में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फैशन की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जिसे हर कोई पाना चाहता है। इसमें सफलता पाने के लिए कार्यक्रम में सभी कलाकार एक से बढ़कर एक प्रतिभा से भरे हुए थे।

उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस शो के माध्यम से प्रतिभागी मॉडलों की कला को उभारकर उनकी प्रतिभा को आगे तक पहुंचाया जा सके। लेकिन, फाइनल शो तक पहुंचने के लिए कलाकारों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। फाइनल शो इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए कलाकारों को पसीना बहाना पड़ेगा। इस शो में यश कुमार, बरखा गुप्ता, अंजलि कुमार और राहुल कुमार जज की भूमिका निभाई |