राज – 9334160742
चंडी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बटोहवा खंधा से बुधवार को मजदूर का शव बरामद किया। मृतक ब्रह्मस्थान गांव निवासी 35 वर्षीय मजदूर मंटू रविदास थे। मजदूर 30 मार्च से लापता था। शव से बदबू आ रही थी। शिवन महतो के खेत में मकई के फसलों को जानवरों से बचाने के लिए बिजली तार बिछाया गया है। अंदेशा है कि तार के संपर्क में आकर मजदूर की मौत हुई। परिवार आरोप लगा रहा है कि मौत के बाद शव को छिपा दिया गया। बदबू आने पर शव को खंधा में फेंका गया।
डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शिवन महतो गांव से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

