न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने जब तोड़ी वाहन की सेलिंग, मिली लाखों की….
राज की रिपोर्ट – 7903735887
दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने मंगलवार की सुबह बिजवनपर रेलवे गुमटी के समीप मार्शल वाहन की सेलिंग कबाड़ अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की। वरीय अधिकारी को मिले गुप्त सूचना पर डीएसपी शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। धंधेबाज मार्शल वाहन के सेलिंग में तहखाना बनाकर पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लाए थे।
वाहन से विभिन्न ब्रांडों की 366 बोतल शराब जब्त हुई। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार धंधेबाज मानपुर के सिन्थू गांव निवासी मुरारी प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार और नगर थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर निवासी पिन्नू प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार है।