नगरनौसा थाना अंतर्गत मुरदलीचक गांव में किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का कारण मोबाइल पर अधिक बातचीत करने के कारण मां की फटकार बताया जा रहा है। मृतका रणधीर शर्मा की पुत्री ज्योति कुमारी है।
परिवार ने बताया कि किशोरी मोबाइल पर ज्यादा बातचीत करती थी। इस कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो रही थी। मोबाइल पर ज्यादा समय देने के कारण मां उसे फटकार लगाई। जिससे आहत हो किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की मानें तो किशोरी प्रेमी से बात करती थी। जिसकी भनक मां को लग गई। फटकार लगाने पर उसने जान दे दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। यूडी केस दर्ज किया गया है।
सूरज - 7903735887 बेन थाना अंतर्गत कोलुआ गांव में शनिवार की रात महिला ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली। घटना का कारण पति का अवैध संबंध बताया जा रहा है। मृतका धर्मवीर कुमार की 24 वर्षीय पत्नी आशा कुमारी है। मायके के परिजनों ने बताया कि पति का गांव की…
डायमंड - 7903735887 तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव में मंगलवार को मां ने डांटा तो आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका पटना जिला के एटनावां गांव निवासी मनोज कुमार की 14 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी है। वह पिछले 10 साल से अपनी मां के साथ…
डायमंड - 7903735887 सोहसराय थाना इलाके के सहोखर मोहल्ले में साइबर ठगी से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला का पति दिल्ली के होटल में काम करते हैं। वह, घर खर्च के लिए पत्नी को दस हजार रुपया भेजे थे। उनमें 9500 रुपए की महिला से…