November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आईफोन के लिए पैसा नहीं मिला तो बेटे ने घर में कर दिया बड़ा कांड , जानें मामला …..

0

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना पुलिस ने दिनदहाड़े घर में हुई डकैती कांड में चौंकाने वाला खुलासा किया। गृहस्वामी के नाबालिग पुत्र ने आईफोन खरीदने के लिए अपने दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया। पिता-पुत्र के बयानों में विरोधाभास से पुलिस को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछने पर किशोर ने डकैती की हकीकत बयां कर दी। जिसके बाद गृहस्वामी के पुत्र समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार में तीन नाबालिग है। जबकि, एक फरार बताया जा रहा है।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम स्कूल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 16 वर्षीय बेटे को घर में बंद कर वह निजी स्कूल पढ़ाने चले गए। घर में बाहर से वह ताला लगाकर गए थे। लौटने पर बेटे ने उन्हें बताया कि चार नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर अलमारी से 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी का जेवर लूट लिया।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। अलमारी का लॉकर एक धारदार कटर से कटा गया था। जिससे लूट की साजिश का शक गहराया। पीड़ित ने शुरू में अपने पारिवारिक विवाद को लेकर बहू पर संदेह जताया और बयान दर्ज कराया।

पिता-पुत्र के बयानों में विरोधाभास से पुलिस को संदे हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर गृहस्वामी ने घटना के रहस्य से पर्दा उठा दिया। बताया कि आईफोन खरीदने के लिए उसने आपने दोस्तों से डकैती कराई। लूट कराने के पहने उसने नकली चाबियां बनवा ली थी। अपने पिता को गुमराह करने के लिए उसने खुद को बंधक बनाए जाने का झूठा बयान दिया था। जिसके बाद पुलिस उसे, व उसके तीन अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर ली। घटना में शामिल एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार युवक के किराए के कमरे से लूट का जेवर, 1.06 लाख नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार बालिग अभियुक्त थरथरी के श्रीनगर निवासी अभिनेश सिंह का पुत्र सत्यम कुमार है। युवक बीसीए का छात्र है। वर्तमान में वह नालंदा कॉलनी में किराया पर रहता था। जहां से लूट का जेवर व अन्य सामान बरामद हुआ। छापेमारी में थानाध्यक्ष जितेंद्र राम समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

बरामद सामान

सोने के 4 चूड़ियां, 2 झुमके, 1 मांगटीका, 3 सिकड़ियां, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, 1 अंगूठी, 1 नाक का पिन, 1 कान की लरछी, 1 जोड़ी कर्णबाली, चांदी की 5 चूड़ियां, 2 जोड़ी पायल, 4 बिछिया, 1 अंगूठी, 1 लॉकेट, 1 चांदी का सिक्का, 1 चाबी, 1 सिकड़ी लॉकेट के साथ, 3 पान, 3 गाय, 3 गोलकी, एक कटर मशीन, 4 मोबाइल फोन, 1 लाख 780 रुपये नगद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed