न्यूज नालंदा – कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग की क्या है तैयारी, पढ़े खबर….
राज की रिपोर्ट- 7079013889
नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक राज्य सरकार के निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस जिला स्तरीय टास्क फोर्स में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस सदस्य के रूप में शामिल हैं। इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव सिविल सर्जन बनाए गए हैं। इस वायरस से बचाव एवं तैयारियों की समीक्षा के लिए आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में बताया गया कि इस वायरस के संबंध में सही सही जानकारी का लोगों के बीच प्रसार बहुत ही आवश्यक है। सही जानकारी होने पर लोग अफवाहजनक सूचनाओं से बच सकेंगे। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन कर इस वायरस से बचाव के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में sensitise करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को भी इस संबंध में sensitise करने का निर्देश दिया गया। जिला के सभी थोक एवं खुदरा दवा विक्रेताओं के साथ भी बैठक कर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया। किसी भी परिस्थिति में मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य दवाओं का अनावश्यक भंडारण कर बाजार में अनुपलब्धता की स्थिति बनाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 16 मार्च से सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। इस ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी प्रतिनियुक्त रहेगी, जो लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सही सही जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य करेगी। भारत सरकार द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी के अनुरूप विदेशों से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल राजगीर, अनुमंडल अस्पताल हिलसा एवं वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में आइसोलेशन वार्ड के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया गया। विद्यालय स्तर पर भी छात्रों एवं अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। स्कूलों में यथासंभव स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जाकर इस वायरस से बचाव के उपाय के संबंध में सही सही जानकारी देंगे। मध्याह्न भोजन के संचालन में भी साफ सफाई बरतने एवं बच्चों को साबुन से हाथ धुलाने पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों एवं अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया। बच्चों को नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने के बारे में विशेष रूप से जागरूक करने एवं अन्य बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। शहरी निकायों में भी स्थानीय वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर उन्हें सही सही जानकारी एवं बचाव के उपाय से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चिकन, मटन या मछली के सेवन से कोरोना वायरस का कोई संबंध नहीं है। इस संबंध में अनेक अफवाहजनक सूचनाएं विभिन्न माध्यमों से प्रसारित हो रही हैं। जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया। ज्ञात हो कि जिला में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। इसके लक्षण सामान्य फ्लू से काफी मिलते-जुलते हैं, जिसके कारण अफवाहजनक सूचनाओं का विशेष रुप से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसार हो जाता है। ऐसी अफवाह जनक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों को ऐसी सूचनाओं से बचना चाहिए तथा बगैर अस्पताल या चिकित्सक द्वारा संपुष्टि के किसी भी सूचना को सही नहीं मानना चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।