न्यूज नालंदा – भैंसुर की हरकत के कारण शादी कैंसिल, जानें मामला…
राज – 7903735887
चंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में रविवार की रात शादी के दौरान वर-वधू पक्ष में पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद शादी कैंसिल हो गई। दूल्हे को भी मंडप से भागकर रेलवे स्टेशन में शरण लेनी पड़ी। वधू पक्ष शादी में खर्च हुए रुपए की मांग करते हुए कार व दो बाइकों को बंधन बना लिया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई।
नूरसराय के दहपर से देवनंदन पासवान के पुत्र दीपक की बारात नवादा गांव आई थी। वरमाला के दौरान दूल्हे के बड़े भाई दुल्हन का हाथ पकड़कर फोटो क्लिक कराने की जिद करने लगे। जिसके बाद हंगामा हो गया। दोनों पक्ष में लात घूसे चलने लगे। घटना के बाद वधू पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। लोग शादी में खर्च हुए रुपए की लोग मांग कर रहे हैं। रुपया नहीं मिलने पर बारात में आई एक कार व दो बाइकों को बंधक बना लिया गया। दूल्हे को विश्वास था की वधू पक्ष शादी को तैयार हो जायेंगे। इस कारण वह तीन दिनों से रेलवे स्टेशन में शरण लिए था। इंकार पर वह निराश हो गुरुवार को गांव लौट गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करेगी।