न्यूज नालंदा – पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था, एक की मौत; पांच गिरफ्तार
सूरज – 7903735887
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस 5 अंतरजिला बदमाशों को शुक्रवार की रात खुदागंज थाना इलाके से गिरफ्तार कर ली। धान लूट के बाद बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहा था। उसी दौरान उनकी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि, पांच गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक बदमाश नगरनौसा के खीरू बिगहा निवासी संतोष कुमार है।
शातिर चंडी, बेन, खुदागंज, छबिलापुर, पीर बिगहा, एकंगरसराय, तेल्हाड़ा व पटना के पुनपुन थाना इलाके में लगातार डकैती व लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। लुटेरों के पास से दो पिकअप, एक 407 वाहन, 162 बोरा धान व एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
छापेमारी टीम में हिलसा थाना के दारोगा कुणाल सिंह, नीरज कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष संतोष कुमार, तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, विकेश कुमार, सुमन कुमार, डीआईयू के पदाधिकारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
चिकसौरा के रूपसपु निवासी उदय प्रसाद का पुत्र सचिन उर्फ घंटी, नगरनोैसा के खुरू बिगहा निवासी राजबल्लब प्रसाद का पुत्र सत्यप्रकाश कुमार उर्फ मौनी बाबा, हिलसा के सरहजिया निवासी यद्दू प्रसाद का पुत्र अरुण प्रसाद, चकजोहरा निवासी विजेंद्र प्रसाद का पुत्र गोल्टीस कुमार और एकंगरसराय के चम्हेड़ा निवासी हीरा रजक का पुत्र लक्ष्मण कुमार।
फिल्डिंग लगाए थी पुलिस
हिलसा डीएसपी ने बताया कि बदमाश जिले के अलावा पटना के पुनपुन थाना इलाके में लगातार घटना कर रहा था। एसपी ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इन दिनों बदमाश धान की लूट कर रहा था। रात में छबिलापुर में धान लूट की सूचना के बाद टीम बदमाशों को खदेड़ने लगी। उसी दौरान उनकी वाहन दूसरी वाहन से टकरा गई। जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई। जबकि, पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है। 24 जनवरी को भी बदमाशों ने चंडी थाना क्षेत्र के एक राईस मिल से धान की लूट की थी।