न्यूज नालंदा – घर में बना रहा था मौत का सामान, घेराबंदी कर धराया…
राज – 9334160742
करायपरसुराय थाना पुलिस ने अगारपर गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश कृष्णा बिंद है। तीसरी बार वह हथियार निर्माण के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस उसके कनेक्शन की जांच में जुटी है।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी की। बदमाश घर में हथियार निर्माण कर रहा था। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।उसके घर से लोहे एवं लकड़ी का बना एक कट्टा, दो कारतूस, अर्धनिर्मित कट्टा, मोबाइल, कट्टा का बैरल, बट, वैस, ड्रिल मशीन, रेती, आरी फार्मा, हथौड़ी, पेचकस, भट्ठी, स्प्रिंग, दस हजार नगदी बरामद हुआ।
बदमाश 2003 और 2010 में हथियार निर्माण के आरोप में पकड़ा गया था। जेल से रिहा होने के बाद बदमाश फिर से हथियार निर्माण करने में जुटा था। छापेमारी टीम में करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती, दारोगा धनंजय यादव समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।