• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शादी का झांसा से युवती से 4 सालों से कर रहा था कुकृत्य…

ByReporter Pranay Raj

Jun 12, 2021

सूरज – 7903735887 

 

नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा दे, युवक द्वारा चार सालों से कुकृत्य किए जाने का मामला सामने आया। महिला थाना पुलिस द्वारा शिकायत नहीं करने पर पीड़ित शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंची। डीएम को आवेदन दे युवती ने कार्रवाई की फरियाद की। युवती को महिला हेल्प लाइन भेज दिया गया।

आरोपों में युवती ने बताया है कि शादी का झांसा दे एक युवक चार सालों से शोषण कर रहा है। पिछले बार 9 जून को शादी करने की बात कह एक नवनिर्मित मकान में बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। महिला थाना में शिकायत करने पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह डीएम से शिकायत करने आई। हेल्पलाइन अधिकारी ने बताया कि युवती की शिकायत को महिला थाना प्रेषित कर दिया गया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।