• November 20, 2025 7:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जलालपुर मोहल्ले में वारिस पिया चिकन व मटन दुकान की हुई शुरुआत …. 

ByReporter Pranay Raj

Aug 28, 2021

सूरज – 7903735887 

बिहारशरीफ जलालपुर मोहल्ला में वारिस पिया चिकन एवं मटन सेंटर का शुभारंभ शनिवार के दिन किया गया है। जहां एक ही छत के नीचे मटन,चिकन सहित अंडा की बिक्री की जाती है। इसके पूर्व करीब 35 सालों से यहाँ सिर्फ मुर्गा की बिक्री की जाती थी। शहर वाशियों के सुख सुविधा का ख्याल रखते हुए अब एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की नॉन भेज आईटम की शुरुआत की गई है। प्रचार गाड़ी के माध्यम से भी शहर वाशियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। संचालक मोहम्मद परवेज आलम ने वजन और शुद्धता की गारंटी का हवाला देते हुए बताया कि बिहारशरीफ के स्मार्ट वासियों के लिए एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के नॉनवेज आइटम उपलब्ध कराए गए हैं। हमारे यहां बड़ा स्पेस है ताकि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी खरीदारी करने वक्त न हो। कुशल कारीगरों के द्वारा यहां मिट, चिकेन काटा जाता है | बाजार से कम भाव पर यहां सभी प्रकार के आइटम उपलब्ध है। साफ सफाई का भी यहाँ विशेष ख्याल रखा जाता है। शादी ब्याह जैसे उत्सवों पर भी थोक भाव से यहाँ मटन, मुर्गा उपलब्ध कराया जाता है। वहीं खरीदारी करने आए एक ग्राहक ने बताया की वह यहाँ से पिछले 20 साल से चिकेन,मटन ले जा रहे यहाँ वजन और शुद्धता की गारंटी दी जाती है। यही वजह है की हम पिछले 20 सालों से इस दुकान से खरीदारी करने आ रहे हैं।