न्यूज नालंदा – धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों ने खोली नलजल की पोल, जाने मांग…
राज – 9334160742
त्योहार में जल पेयजल संकट होने पर कई वार्ड पार्षद नगर निगम के गेट पर मंगलवार को धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे जनप्रतिनिधियों ने नलजल योजना की पोल खोलते हुए कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष कुमार ने बताया कि अंबेर, मोहदीनगर, नईसराय, उचकापर, पंचअंगनमा और महारानी गली में जल आपूर्ति की स्थिति गंभीर है। जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें नागरिकों के गुस्से का भाजन बनना पड़ रहा है।
त्योहारों के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले चुकी है। यह चिंताजनक है कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर नल’ योजना के क्रियान्वयन में गंभीर खामियां सामने आई है।
वार्ड पार्षद पप्पू यादव ने कहा कि मुख्य संवेदक कभी साइट पर नहीं आए और सारा काम पेटी कॉन्ट्रैक्टरों के भरोसे छोड़ दिया गया। जिस कारण कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया। वर्तमान में वार्ड नंबर 14 के जलमीनार से होने वाली जलापूर्ति भी अपर्याप्त साबित हो रही है। धरनार्थी वार्ड पार्षदों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक उनका धरना जारी रहेगा।
प्रतिनिधियों ने कहा कि संपर्क करने पर संवेदक मोबाइल रिसीव नहीं करता। कमोबेश पेयजल की किल्लत सभी वार्डों में है। जिससे नागरिकों के दैनिक जीवन पर प्रतिकूल असर हो रहा है। उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है।
नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि बुडको अधिकारी और संवेदक को बुलाया गया है। समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
धरना में मन्ना यादव, दुर्गा महतो, शैलेश कुमार, रोहित कुमार, तनवीर हसन, कुमारी रेणू मेहता, अंबिका सोनी समेत अन्य लोग शामिल थे।