• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खून से लथपथ मिला वार्ड पार्षद का शव, जानें कौन बना आरोपी …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 10, 2023

राज – 7903735887 

भागनबिगहा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पुलिस ने हरनौत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे अपने घर से मोटरसाइकिल से किसी काम को बिहारशरीफ आए थे । इस दौरान उन्होंने अपने घर वालों से फोन पर बात भी हो रही थी । मगर 7 बजे के बाद वार्ड पार्षद का घर वालों का कोई संपर्क नहीं हो सका।

भागनबीघा थाना पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी वार्ड पार्षद के घर वालों को दिया गया। परिजन का आरोप है कि गोली मारकर हत्या की गई है । शरीर पर कई जख्म के निशान भी हैं । घटना के पीछे चुनावी रंजीश की भी बात की आशंका जताई जा रही है।

सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पिचासा चौक के मिले जख्मी रौशन को पुलिस अस्पताल ले गयी थी। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। भाई ने वेना थाना क्षेत्र के सरथा गांव निवासी किशन कुमार व पटना जिला के बख्तियारपुर निवासी राकेश कुमार के खिलाफ एफआईआर की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।