राज – 9334160742
वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का काफिला नालंदा में प्रवेश किया। जोश से ओतप्रेत कार्यकर्ता गर्मजोशी से नेताओं का स्वागत कर रहे थे। समर्थकों का जनसैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा। सैदपुर गांव के पास हजारों की भीड़ ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत में खड़े थे।
भीड़ को देख कांग्र्रेस व राजद के नेताओं ने कहा कि यह जनसैलाब बिहार में बदलाव की दस्तक है।राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा-माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने वाहन से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भीड़ के जोश और नारों से इलाका गूंजयमान था।
नेताओं के स्वागत में उमड़ी भीड़ के कारण खरांट मोड़ से वारसलीगंज मार्ग तक जाम लग गया। तीन किलोमीटर लंबे काफिले और हजारों समर्थकों की मौजूदगी ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया।

