• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली…

ByReporter Pranay Raj

Oct 28, 2020

सिटी डेस्क – 7903735887 

लॉयंस क्लब के तत्वाधान में बुधवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग 3 नवंबर को सबसे पहले मतदान, फिर जलपान का नारा लगा रहे थे।

क्लब के निदेशक डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि हमें अनमोल वोट को बेकार नहीं जाने देना चाहिए। सोच समझकर अच्छी सरकार बनाने के लिए सभी को मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। भारत सबसे युवा देश है। यहां 65 फीसदी युवाओं की आबादी है। शिक्षित युवाओं की जवाबदेही है वे दूसरों को वोट के लिए प्रेरित करें। रैली में सचिव प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, डॉ. बाल मुकुंद प्रसाद, मधुलिका बिहारी, सुशांत राज, रवि कुमार, अक्षय रस्तोगी, अरविंद कुमार, सुधांशु रंजन व अन्य शामिल थे।