• November 20, 2025 6:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – विष्णु रथ बस मालिक के पुत्र की पटना में हत्या, जानें वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Jun 9, 2023

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला से अगवा हुए विष्णु रथ बस मालिक के पुत्र की बदमाशों ने हत्या कर दी। शुक्रवार को पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के गंगा नदी से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक के बाएं बांह में तार बंधा है। परिजनों की मानें तो पेट में जख्मों का निशान भी है।
मृतक नगर अंजय कुमार का 21 वर्षीय इकलौता पुत्र आकर्ष कुमार है। शव मिलने के बाद परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

पिता ने बताया कि 1 जून को पुत्र अपने दोस्त सुमंत के साथ परीक्षा देने पटना गया था। कुछ घंटे बाद कॉल कर बताया कि वह पहुंच गया है। मोबाइल की बैट्री डाउन है। बंद हो सकता है। सुमंत के नंबर पर संपर्क करने को कहा था। देर तक नहीं लौटने पर उसके दोस्त को कॉल किए तो वह पुत्र से बात कराने के बजाय बहाना करने लगा। तब 2 जून को उन्होंने पुत्र के अगवा का केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद भी परिवार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा थे। बताया था कि नामजद दोस्त को पूछताछ कर उसे पुलिस रिहा कर दी। कड़ाई से पूछने पर वह पुत्र के संबंध में बता सकता है। इसका जिक्र पिता ने केस के आवेदन में भी किया है।

सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि घटना हत्या प्रतीत हो रहा है। मेडिकल टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कारणों का पता नहीं चल सका है। नामजद दोस्त से पूछताछ के बाद एसडीआरएफ टीम के सहयोग से बरामद हुआ। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।