November 15, 2024

न्यूज नालंदा – माता के जयकारे से गूंजा विशकुरवा ….

0

बॉबी सिंह – 7903735887

कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया | नवरात्र के पहले दिन बिहारशरीफ प्रखंड स्थित मुरौरा पंचायत के विशकुरवा  गांव के देवी स्थान से महिलाओं एवं युवतियों द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई | इस मौके पर नव शक्ति दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश्वर पंडित ने बताया कि 1913 से माता के भक्तों के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जा रही है |  हर साल मुरौरा पंचायत वासियों के सहयोग से विशकुरवॉ देवी स्थान से कलश शोभायात्रा निकाली जाती है | कलश शोभायात्रा में 501 महिलाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया |  वही सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मां दुर्गा के भक्त स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के द्वारा 1957 में मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित कर आराधना की गई थी |  आज तक निरंतर विशकुरवॉ मुरौरा ग्राम वासियों के सहयोग से मां दुर्गा की पूजा व आराधना की जाती है | कलश स्थापन के साथ ही 10 दिनों तक माँ की अराधना की जाएगी |  इस मौके पर अंबिका प्रसाद ,संजू कुमार ,अरविंद कुमार ,शिव शंकर प्रसाद ,सुनील कुमार, द्वारिका प्रसाद, बच्चन सिंह मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed