• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएम से गबन व कूड़ा फेंकने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण ….

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2024

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत राणा बिगहा में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके रुपए गबन करने और घनी आबादी के बीच नगर निगम द्वारा फेंके जा रहे कूड़ा कचरा से होने वाले परेशानियों के विरोध में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाएं।

भाकपा के जिला परिषद सदस्य शिवकुमार यादव ने बताया कि 15 फरवरी को ही एसडीओ ने बैंक के मैनेजर को उपस्थित होने का पत्र दिया था। आज तक इस पत्र का जवाब नहीं दिया गया। 140 खाताधारकों को पार्ट पेमेंट किया गया है। बाकी बचे लोगों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है। आठ दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो समाहरणालय के पास चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।आवेदन देने वालों में मीना देवी, राधा देवी, ललिता देवी, सुशीला देवी, काजल देवी, प्रिंस पांडेय, रंजीत कुमार, छोटे केवट, प्रमोद केवट आदि शामिल थे।