न्यूज नालंदा – दो टोला के ग्रामीण आमने-सामने, जाने मामला…
सूरज – 7903735887
गिरियक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 और 9 में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण दोनों वार्ड के ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। दोनों वार्ड के ग्रामीण एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें है।
वार्ड संख्या 8 के पासवान सह रविदास टोला के ग्रामीण ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि सरकारी तालाब में बारह गईया पैन का पानी एवं वार्ड 9 के नाले का पानी सहित वार्ड 11 के नाले का पानी गिर रहा है। जिसके चलते तालाब भर गया और तालाब का पानी घरों एवं मोहल्ले में प्रवेश कर चुका है। जिससे महल्लेवासियों को परेशानी हो रही है। बीमारी फैलने का खतरा है।
वहीं वार्ड 9 की पार्षद रीना कुमारी ने एक आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है। जिसमें कहा है कि हमारे वार्ड के मुख्य नाले का समग्र ग्रामीणों के घरांे का पानी सदियों से बारह गईया पैन में गिरता आया है। उक्त नाले के पानी को पड़ोसी वार्ड 8 के कुछ ग्रामीणों के द्वारा रोक दिया गया है। नाले के पानी के निकास को बांध दिया गया। जिसके कारण घरों एवं गलियों में जलजमाव होना शुरू हो गया है।