• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गोली चला रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा, तलाशी में मिला ….

ByReporter Pranay Raj

May 8, 2024

राज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय-मुसहरी टोला में मंगलवार की रात बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। गोलीबारी की आवाज से पहले तो ग्रामीण सहम गये। बाद में लोगों ने खदेड़कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से तीन देसी कट्टा, दो कारतूस, छह खोखा व एक मोबाइल बरामद किया गया है। लोगों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।

बदमाशों की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव निवासी राजेश मांझी, विदेशी कुमार व नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी गांव निवासी सतीश कुमार के रूप में की गयी है। ग्रामीणों की माने तो गांव के हरेन्द्र मांझी का किसी से विवाद चल रहा था। दूसरे पक्ष ने बाहर से बदमाशों को बुलाया था। रात को बदमाशों ने हरेन्द्र के घर पर धावा बोल दिया। मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोलियों की आवाज बंद होते ही ग्रामीण एकजुट हुए और खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। डीएसपी सुमीत कुमार का कहना है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे।