न्यूज नालंदा – राशन कार्ड बनाने में घूस मांगने की शिकायत ले पहुंचे ग्रामीण…
राज – 7903735887
अस्थावां के उगमा गांव में राशन कार्ड बनाने में अवैध राशि मांगे जाने और गड़बड़ी किए जाने की शिकायत लेकर दर्जनों ग्रामीण शनिवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण ने एसडीओ को आवेदन दे कार्रवाई की गुहार लगाई।
शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। गांव के एक बिचौलिया द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर 2-2 हजार रुपया मांगा जा रहा था। रुपया नहीं देने पर गलत तरीके से दूसरे के नाम पर कार्ड बना दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की। महीनों बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। शिकायत करने वालों में नीलू देवी, नागेंद्र कुमार, पिंकी देवी, संगीता देवी, निर्मला देवी, श्यामा देवी, रितु कुमारी, रिंकू देवी, रूणा देवी समेत अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।