December 23, 2024

न्यूज नालंदा – निगरानी ने 50 हजार घूस लेते एक अधिकारी को किया गिरफ्तार, जाने कौन धराया…

0

राज – 9334160742 

निगरानी की टीम ने सोहसराय थाना इलाके के 17 नम्बर के समीप कार्रवाई कर घूस लेते सिलाव प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। घूस का रुपया बीसीओ की लग्जरी कार से बरामद हुआ।

निगरानी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गोरमा पंचायत के पैक्स अध्ययक्ष अमन कुमार निक्की ने शिकायत की थी। वोटर लिस्ट से 14 लोगों का नाम हटाने के लिए बीसीओ 50 हजार घूस मांग रहा था। शिकायत मिलने पर उसकी जांच कराई गई। जांच में आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद केस दर्ज की गई। अधिकारी, पैक्स अध्यक्ष से घूस लेने के लिए 17 नम्बर में बुलाया। घूस लेने के बाद निगरानी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की लग्जरी कार से घूस का 50 हजार बरामद हुआ। बरामद रुपए के नम्बरों का मिलान किया गया। सभी नोट घूस के थे।

छापेमारी टीम में छापेमारी टीम में संजीव कुमार, सत्येंद्र राम, शालिग्राम कुमार, अनिल कुमार, जहांगीर अंसारी, राजीव कुमार, शशिकांत कुमार, रणधीर कुमार सिंह, मणिकांत कुमार, अमित कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed