न्यूज नालंदा – पर्यवेक्षिका का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम का जांच आदेश…
रोहित – 7903735887
सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए रुपया पानी की तरह बहा रही है। चौक-चौराहों, सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी लगाया जा रहा है। इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला नालंदा जिले के बिंद प्रखंड का है। बिंद प्रखंड में पदस्थापित पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। चर्चा है कि हर आंगनबाड़ी से 3-3 हजार रुपये रजिस्टर मेंटेन के नाम पर लिया जाता है। हालांकि, इसमें कहीं ना कहीं सीडीपीओ की संलिप्ता सामने आ रही है।
इस बाबत पूर्व में भी मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम और अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ को आवेदन दिया जा चुका है। जनहित को देखते हुए ही इस गंभीर मामले को आला अधिकारियों को भी बताया गया। वहीं, इस संबंध में डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी हुई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।