न्यूज नालंदा – महिलाओं को घर खींचकर पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल…
आशीष – 7903735887
रहुई थाना क्षेत्र के बजरंगी मोड़ के समीप शनिवार को दुकान बंद कराने पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने बैट से पिटाई व रोड़ेबाजी का आरोप लगाते हुए लाठीचार्ज कर दिया। जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मी महिला और पुरुषों को घर से खींचकर पीट रहे थे। महिला पुलिस की मौजूदगी में पुलिसकर्मी महिलाओं को पीट रहे थे। ग्रामीणों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
पुलिस, बल्ले से पिटाई और रोड़ेबाजी का आरोप ग्रामीणों पर लगा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दुकान पर कार्रवाई करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बलों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। करीब घंटे भर बाद मौके पर सुरक्षा बलों को बुलाकर हल्का बल प्रयोग हुआ। मौके से तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया। इधर, ग्रामीण पुलिस पर घूस मांगने का आरोप लगा रहे हैं। रुपया नहीं मिलने पर पिटाई की बात कही जा रही है।
रिश्वत का आरोप
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस दुकानदार को पकड़कर थाने ले गई। जहां रुपए की मांग की जा रही थी। रुपया नहीं देने पर दो घंटा बाद दुकान को सील किया गया। लॉकडाउन के नाम पर इलाके में पुलिस मनमानी कर रही है।
आरोपों को बताया गलत
विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी दुकान बंद कराने गए तो उन पर बल्ला से हमला कर रोड़ेबाजी की गई। इसके बाद दुकान को सील किया गया। इस दौरान भी रोड़ेबाजी हुई। तब पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितरबितर किया।